हिंदी दिवस समारोह

Published On: 2019-09-25

हरे कृष्णा
भक्तिवेदान्त गुरुकुल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्कूल आझई (वृन्दावन) में 14 सितम्बर को ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में कनिष्ठ वर्ग के लिए कहानी लेखन, मध्यम वर्ग के लिए कविता वाचन और उच्च वर्ग के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया |
कनिष्क वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन कल्पना माताजी ने मध्यम और उच्च वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन कुंदन प्रभु और चंद्रशेखर प्रभुजी ने किया |

विद्यालय के प्राचार्य हरिकेशवर प्रभु, उप प्रधानाचार्य लीला गोविन्द प्रभु, संचालक राधाकांत प्रभुजी और शिक्षा संयोजक रश्मीत माताजी ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी |

Address :
Bhaktivedanta Gurukula Marg, Ajhai Khurd, Chaumuhan, Mathura Dist., U.P. : 281406

For Admission Call Us at :
+91 7088016910,+91-7088004339,
E-mail : [email protected]